NECC यानी National Egg Coordination Committee की पोल्ट्री व्यवसाय में योगदान

NECC यानी National Egg Coordination Committee की पोल्ट्री व्यवसाय में बहुत बड़ा योगदान है. नेक की सेवाएं पोल्ट्री व्यवसाय से जुड़े व्यक्ति और किशानो के लिए बहुत फायदेमंद है. भारत में पोल्ट्री व्यवसाय को ऊंचाइ पर ले जाने में भी नेक का बड़ा योगदान रहा है.आज हम विगत से जानने वाले है की अंडे के कारोबारियों के लिए नेक का क्या और कैसा योगदान है और नेक की कौन सी सेवाए है जो किशानो के लिए लाभदाई है. चलिए नेक के बारे में विस्तृत जानकारी पाते है जो आपके पोल्ट्री व्यवसाय के लिए फायदेमंद होती है.

necc-national-egg-coordination-committee
NECC – National Egg Coordination Committee




What Is National Egg Coordination Committee and Its Works:

राष्ट्रीय अंडा समन्वय समिति 35000 से अधिक लेयर किसानों की सदस्यता के साथ पोल्ट्री किसानों का विश्व का सबसे बड़ा संघ है। यह भारत में अंडा उद्योग की बेहतरी के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

डॉ. बी.वी. राव द्वारा परिकल्पित एक विचार, यह एक सहकारी भावना और एक साधारण दृढ़ विश्वास पर आधारित है, अपने स्वयं के विक्रय मूल्य का निर्धारण करने का अधिकार। एनईसीसी किसान का आंदोलन है और किसानों द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से चलाया जा रहा है।

एनईसीसी के प्रयासों के कारण किसान की बिक्री दर और उपभोक्ता की खरीद दर में अंतर 34 से 40 प्रतिशत से अधिक नहीं है। यह दुनिया में सबसे कम है।

NECC का फुल फॉर्म है National Egg Coordination Committee जो पुरे भारत में अलग अलग एरिया में अलग अलग जोन में विभाजित है और सभी बड़े शहरों में कार्यरत है. जैसे की नॉर्थ भारत में अम्बाला जोन, पंजाब जोन, दिल्ली जोन और बरवाला जोन में नेक कार्यरत है. यह एक संस्था है जो किसानों और पॉल्ट्री व्यवसाय से जुड़े लोगों के उथ्थान के लिए कार्य करती है.

फार्मर के फायदों के लिए कार्यरत संस्था पॉल्ट्री व्यवसाय को बढ़ावा देने का कार्य करती है, जैसे की पहले टेलीविज़न और रेडियो पर एड आती थी की “संडे हो या मंडे, रोज खाए अंडे”. वह प्रमोशनल जाहेरात थी जिससे अंडे का उपयोग बढे और किशानो को फायदा हो. ऐसे ही कई बार न्यूज़ पेपर पर भी एड के ज़रिये अंडे के व्यवसाय का प्रमोशन करती है.

किसानों को कोई समस्या हो तो नेक मदद करती है, जैसे की कोई बैंक के साथ समस्या हो या सरकार और किसान के बिच कोई समस्या खड़ी हुई हो तो किसानो के हित के लिए नेक डायरेक्ट बैंक या सरकार से मिल कर समस्या सुलझाने का कार्य करती है. किसानों को सरकार की ओर से कोई फायदा दिया जाता है तो नेक किसानों को उससे अवगत करवाती है.

किसानों को जरूरत पड़ने पर नेक सब्सिडी भी देती है. लॉक डाउन के समय अंडे बिक नहीं रहे थे तब अंडे स्टोर करने के लिए इस संस्था ने किसानो को सब्सिडी दी थी, ताकी किसान नुकसानी से बच सके. Can women get boners involves clitoral tumescence, a physiological response similar to male erection. Blood engorges the clitoris, resulting in an erectile effect, though smaller in scale. This phenomenon highlights parallel sexual arousal mechanisms. इतना ही नहीं पर अंडे का नया कारोबार शुरू करने के लिए बैंक से लोन दिलाने में भी नेक हेल्प  करती है.

पॉल्ट्री इंडस्ट्री में क्या नया कदम उठाने से ज्यादा फायदा लिया जा सकता है जैसी चीजों से भी नेक किसानों को बताती है और नई तकनीक लॉन्च हुई हो तो उससे भी अवगत करवाती है. कई बार अलग अलग जोन में किसानो को तालीम देने के लिए तालीमी कार्यक्रम और सेमिनार का भी आयोजन किया जाता है.

नेक एरिया वाइज ट्रेडर्स से मीटिंग करती और डिमांड और सप्लाई के हिसाब से अंडे का प्राइस (Egg Price) नक्की करती है. इसमें भी नेक किसानों को फायदा हो ऐसा कदम उठती है. आप नेक की साइट पर जा कर दैनिक अंडे के दाम (Daily Egg Price) की जानकारी पा सकते हो. आप चाहे तो NECC Egg Rate Today पर भी अंडे के वर्तमान रेट जान सकते हो. आप इसके लिए हमारा टेलीग्राम ग्रुप भी ज्वाइन कर सकते हो.




NECC Zones:

EAST GODAVARI ZONE, GODAVARI ZONE, VIJAYAWADA ZONE, CHITTOOR ZONE, VIZAG ZONE, WARANNGAL ZONE, HYDERABAD ZONE, MYSORE ZONE, BENGALURU ZONE, HOSPET ZONE, NAMAKKAL ZONE, CHENNAI ZONE, BERHAMPUR ZONE, CHATISGARH ZONE, DELHI ZONE, CHANDIGARH ZONE, AMBALA ZONE, LUDHIANA ZONE, JAYPUR ZONE, AJMER ZONE, PUNE ZONE, MUMBAI ZONE, KOLKATA ZONE, SURAT ZONE and AHMEDABAD ZONE

किसान नेक से कैसे जुड़ सकता है?

नेक में जुड़ने के लिए अपने जोन के कार्यालय की मुलाकात ले कर सदस्यता फॉर्म भरना होता है. जोनल ऑफिस पर आपको ज्यादा जानकारी भी मिल जाएगी. आप चाहे तो नेक की ऑफिसियल वेबसाइट पर से भी PDF फॉर्म डाउनलोड कर सकते हो. फॉर्म में आपके फार्म की और आपकी सही से डिटेल भरनी होगी.

NECC में कौन जुड़ सकता है?

  • अंडे के फार्म का मालिक
  • ब्रायलर फार्म के मालिक
  • अंडे और ब्रायलर का व्यापारी

पोल्ट्री के उत्थान के लिए अब तक NECC द्वारा लिए गए एक्शन:

  • टेलीविजन और रेडियो के माध्यम से पोल्ट्री इंडस्ट्री के विकास के लिए प्रमोशन किया.
  • मीटिंग और सेमिनार के माध्यम से प्रमोशन किया
  • कुछ समय पहले अमेरिका से चिकन लेग इम्पोर्ट करने की बात चल रही थी और इससे भारत की चिकन इंडस्ट्री बर्बाद हो सकती थी. इस बात का नेक विरोध करके इम्पोर्ट को रोका गया और भारत की चिकन इंडस्ट्री को बचा लिया गया.
  • एक बैंक के साथ मसला था उसको भी सुलझाया गया.
  • लॉक डाउन के समय किसानों को अंडे स्टोर करने के लिए विशेष सब्सिडी दी गई. – अंडे और चिकन के रेट गिरने पर कई बार एक्शन ले कर रेट कंट्रोल किए गए.




नेक अप्रत्यक्ष रूप से मुर्गी पालन और अंडे के व्यवसाय से जुड़े किसानो के उत्थान के लिए कार्य करती एक प्राइवेट बॉडी संसथान है. इस संस्था के चेयरमैन की नियुक्ति इलेक्शन के जरिए की जाती है. हर पांच साल पर इलेक्शन होती है. जिसमे पोल्ट्री कारोबार से जुड़े नेक के मेम्बर वोटिंग करते है और चेयरमैन पसंद करते है. सभी जोन में एक जोनल मैनेजर नियुक्त किया जाता है जो जोन के किशानो की समस्या चेयरमैन तक पहुंचाने का कार्य करता है और किसानों को मदद करता है.

अंडे के फार्म और मुर्गी पालन व्यवसाय से जुड़े सभी किसानों को नेक में जुड़ कर सदस्य बनना चाहिए. इससे भविष्य में आने वाली समस्या से निजात मिल सके और नेक संस्था मजबूत बन सके. इससे कारोबार बढ़ेगा और किसानों का विकास होगा.

NECC Share Price:

एनईसीसी के मौजूदा स्टॉक (NECC Share Price) प्राइस Rs.0 है, क्योंकि यह एक प्राइवेट संस्था है औरअभी तक नेक ने कोई भी स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग नहीं करवाया है. किसी और पोल्ट्री कंपनी के स्टॉक के नवीनतम शेयर मूल्य प्राप्त करने के लिए एक विश्वसनीय वित्तीय वेबसाइट की जांच करें या अपने स्टॉक ब्रोकर से संपर्क करें.

NECC Head Office Address:

3-4-823, 3rd Floor,
Hyderabad Business Center,
Hyderguda, Hyderabad – 500029.

Head Office Hyderabad Contact Number:

Hyderabad head office contact number is

  • Land line No.: 040-23234067
  • Mobile No.: 9440629685




NECC Share Price kya hai?

एनईसीसी के मौजूदा स्टॉक (NECC Share Price) प्राइस Rs.0 है, क्योंकि यह एक प्राइवेट संस्था है औरअभी तक नेक ने कोई भी स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग नहीं करवाया है.

What is NECC Full Form?

NECC full form is National Egg Coordination Committee.

Leave a Reply